प्रदीप यादव बने उत्कृष्ट विधायक
प्रदीप यादव बने उत्कृष्ट विधायकरांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव को 2015 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया है़ उत्कृष्ट विधायक चयन कमेटी ने प्रदीप यादव का नाम तय किया है़ शुक्रवार को देर शाम स्पीकर दिनेश उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी़ बैठक में कमेटी के सदस्य व […]
प्रदीप यादव बने उत्कृष्ट विधायकरांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव को 2015 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया है़ उत्कृष्ट विधायक चयन कमेटी ने प्रदीप यादव का नाम तय किया है़ शुक्रवार को देर शाम स्पीकर दिनेश उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी़ बैठक में कमेटी के सदस्य व मंत्री सीपी सिंह, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता और पत्रकार चंदन मिश्रा शामिल हुए़ वर्ष 2000 में पहली बार विधायक बनने वाले प्रदीप यादव लगातार चौथी बार विधानसभा में चुन कर पहुंचे है़ं गठन के बाद बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में ग्रामीण राज्यमंत्री थे़ अर्जुन मुंडा की सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. प्रदीप यादव को विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू उत्कृष्ट विधायक का सम्मान देंगी़ विधानसभा के कर्मी अमित कुमार, प्रियदर्शी मांझी और चंदन होनहोरा को भी सम्मानित किया जायेगा़