22 मतदान केंद्रों का स्थान बदला बरवाडीह. प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर 22 मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी बीडीअो सह आरओ संजय कुमार व बीसीओ सह एआरओ अनुज कुमार शरण ने संवाददाता सम्मेलन में दी. बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 22 मतदान केंद्रों का सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिकोण से स्थान परिवर्तित कर नजदीक ही नया मतदान केंद्र बनाया गया है. मोरवाई कला पंचायत में आठ बूथों का स्थान बदला गया है. इसमें प्रावि ततहा को स्वा. उपकेंद्र मोरवाई कला (पूर्वी भाग), प्रावि हेठली (प0भाग)को स्वा,उ पकेंद्र मोरवाई कला(पश्चिमी भाग), रामवि सैदूप(पूर्वी भाग) को नया पंचायत भवन (पूर्वी भाग), आंगनबाड़ी सैदूप को को नया पंचायत भवन (प.भाग), राप्राउवि सैदूप (उ.भाग) को पुराना पंचायत भवन, राप्राउवि (प.भाग), आंगनबाड़ी केंद्र मोरवाई कला, वहीं लात पंचायत में प्रावि तनवाई को पंचायत भवन लात, प्रावि खामिखास (पू.भाग) को 121 प्रावि हरहे (उत्तरी भाग), प्रावि खामिखास (प.भाग ) को 121 हरहे (द.भाग), प्रावि सेरेनदाग को आंगनबाड़ी केंद्र हरहे, प्रावि बेरे पूर्वी व पश्चिमी भाग का स्थान परिवर्तन किया गया है. प्रावि गासेदाग को रामवि लात वर्ग आठ का कमरा, छिपादोहर पंचायत के प्रावि हरिनामांड को 133 उमवि जुरूहार (मध्य भाग) में किया गया है. कुचिला पंचायत में राप्रवि बारीचटान को मरियम विद्यालय वर्ग दो का कमरा, उप्रावि केकरिया टोला को मरियम विद्यालय का कमरा चार भाग, उमवि बारीदोहर को मरियम विद्यालय के कमरा नं छह में किया गया है. हरातु पंचायत में प्रावि लादी, उमवि रमनदाग मतदान केंद्र बदला गया है. वहीं गणेशपुर पंचायत के तीन बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया है.
BREAKING NEWS
22 मतदान केंद्रों का स्थान बदला
22 मतदान केंद्रों का स्थान बदला बरवाडीह. प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर 22 मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी बीडीअो सह आरओ संजय कुमार व बीसीओ सह एआरओ अनुज कुमार शरण ने संवाददाता सम्मेलन में दी. बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 22 मतदान केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement