क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : किरण
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : किरण21 बीएआर 3पी जिप प्रत्याशी किरण देवी व अन्य समर्थक बरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद उम्मीदवार किरण देवी ने क्षेत्र में भ्रमण कर कोट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रखंड का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है. बुनियादी समस्या दूर की जायेगी. भ्रमण में शिव नारायण […]
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : किरण21 बीएआर 3पी जिप प्रत्याशी किरण देवी व अन्य समर्थक बरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद उम्मीदवार किरण देवी ने क्षेत्र में भ्रमण कर कोट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रखंड का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है. बुनियादी समस्या दूर की जायेगी. भ्रमण में शिव नारायण प्रसाद, बबलू, सुदामा सोनी, अमित, शंकर प्रसाद, सुशीला देवी समेत कई लोग शामिल थे.