तरक्की के लिए शक्षिा जरूरी : केएन त्रिपाठी

तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी : केएन त्रिपाठी मेदिनीनगर में ध्येय एकेडमी का उदघाटनफोटो-21 डालपीएच-12कैप्सन-उदघाटन करते पूर्व मंत्रीमेदिनीनगर. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतियोगिता का है. डिग्री तो जरूरी है, पर उससे जरूरी यह है कि लोग डिग्री पाकर खुद को प्रतियोगिता परीक्षा के लायक बना सके. पलामू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:43 PM

तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी : केएन त्रिपाठी मेदिनीनगर में ध्येय एकेडमी का उदघाटनफोटो-21 डालपीएच-12कैप्सन-उदघाटन करते पूर्व मंत्रीमेदिनीनगर. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतियोगिता का है. डिग्री तो जरूरी है, पर उससे जरूरी यह है कि लोग डिग्री पाकर खुद को प्रतियोगिता परीक्षा के लायक बना सके. पलामू के संदर्भ में देखा जाये तो यहां डिग्री मिल रही है, पर यहां के विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि जो भी शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, वह विद्यार्थियों के ज्ञानवर्द्धन का साधन बने, ताकि यहां के विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने शनिवार को मेदिनीनगर में ध्येय एकेडमी सेंटर का उदघाटन किया. यह सेंटर सद्दीक मंजिल चौक पर स्थित है. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि शहर में शिक्षण संस्थानों का बढ़ना, इस इलाके की प्रगति का प्रतीक है. संस्थान से जुड़े लोग पलामू की नकारात्मक छवि बदलने के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य करें. एकेडमी के निदेशक बीके दुबे ने बताया कि इस संस्थान में बैंकिंग, एसएससी,पीएससी, जेपीएससी आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. वाराणसी व इलाहाबाद के विशेषज्ञों को बुलाकर शिक्षा दी जाती है. साथ ही गरीब बच्चों के लिए अलग से एक बैच का भी संचालन किया जाता है. मौके पर प्रो एससी मिश्रा, शिक्षक नेता अमरेश सिंह, सुधीर दुबे, संतोष शुक्ला, शिवनंदन सिंह, निरंजन पांडेय, सुरेश तिवारी, संजय शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version