चुनाव को लेकर प्रशासन चौकस

चुनाव को लेकर प्रशासन चौकस21 चांद 2 : कलस्टर से बूथ पर जाने की तैयारी करते मतदानकर्मी. चंदवा. दूसरे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन चौकस है. प्रखंड में 212 बूथ बनाये गये हैं. जबकि कलस्टरों की संख्या 16 है. इनमें बनहरदी, सासंग, आन, सेरक, चकला, कामता, चंदवा, बोरसीदाग, लोहरसी, काली, लाधुप, बारी, अलौदिया, हुटाप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:43 PM

चुनाव को लेकर प्रशासन चौकस21 चांद 2 : कलस्टर से बूथ पर जाने की तैयारी करते मतदानकर्मी. चंदवा. दूसरे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन चौकस है. प्रखंड में 212 बूथ बनाये गये हैं. जबकि कलस्टरों की संख्या 16 है. इनमें बनहरदी, सासंग, आन, सेरक, चकला, कामता, चंदवा, बोरसीदाग, लोहरसी, काली, लाधुप, बारी, अलौदिया, हुटाप, रोल व रूद शामिल हैं. बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह व थानेदार रतन कुमार सिंह हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. शनिवार को मतदानकर्मी मेगा कलस्टर से कलस्टर के लिए रवाना हो गये. संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथ पर प्रशासन की विशेष नजर है. जिला पुलिस बल की 10 कंपनी बूथों पर हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेगी. चुनाव कर्मियों को बैलेट बॉक्स सौंप दिया गया है. मतदान परची रविवार को उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version