जनवश्विास की रक्षा करूंगी : सुधा
जनविश्वास की रक्षा करूंगी : सुधा 21 डालपीएच-14कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सुधा देवी व अन्यपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी सुधा देवी ने शनिवार को क्षेत्र के चिल्लही बरवाडीह, मझिआंव, छेछौरी, लामीपतरा में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इलाके […]
जनविश्वास की रक्षा करूंगी : सुधा 21 डालपीएच-14कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सुधा देवी व अन्यपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी सुधा देवी ने शनिवार को क्षेत्र के चिल्लही बरवाडीह, मझिआंव, छेछौरी, लामीपतरा में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इलाके में सेवा भाव का माहौल तैयार किया जायेगा, इसके साथ ही विकास का माहौल बनाया जायेगा. जनविश्वास की रक्षा के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. यदि लोगों का समर्थन मिला तो वह इलाके में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम करेंगी. इलाका विकास के मामले में काफी पीछे है, उसे आगे ले जाने का काम करेंगी. उन्होंने लोगों से जातपात से ऊपर उठ कर मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान श्रीमती देवी के साथ पदमाकर वर्मा, सुरेंद्र महतो, उपेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, पवन सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, प्रवेश पासवान, नागेंद्र मिश्रा, मुनारिक राम, महेंद्र पासवान सहित कई लोग शामिल थे.