सक्षम झारखंड परियोजना के लिए कंपनियां चयनित
सक्षम झारखंड परियोजना के लिए कंपनियां चयनितसरकार और कंपनियों के बीच जल्द होगा समझौतावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की तरफ से सक्षम झारखंड परियोजना के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया है. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के मंत्री राज पालिवार की सहमति मिलने के बाद सरकार चयनित कंपनियों के […]
सक्षम झारखंड परियोजना के लिए कंपनियां चयनितसरकार और कंपनियों के बीच जल्द होगा समझौतावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की तरफ से सक्षम झारखंड परियोजना के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया है. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के मंत्री राज पालिवार की सहमति मिलने के बाद सरकार चयनित कंपनियों के साथ द्विपक्षीय समझौता करेगी. सरकार की तरफ से 31 मार्च 2016 तक 10 हजार युवक-युवतियों के कौशल विकास से संबंधित हुनर को तराशा जायेगा. इसके लिए सभी सेक्टरों से कंपनियां चुनी गयी हैं, जो झारखंड के युवाओं को क्षमतावान बनाने का प्रशिक्षण देंगी. विभागीय मंत्री श्री पालिवार ने कहा है कि अब झारखंड के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण यहीं मिल पायेगा. यहां के युवकों को रोजगार के लिए दूसरे शहरों अथवा राज्यों में पलायन करना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सक्षम झारखंड परियोजना का जल्द ही और विस्तार किया जायेगा.सात से नौ नवंबर तक हुआ था प्रेजेंटेशनसोसाइटी की तरफ से इस माह के सात से नौ नवंबर तक 73 शार्ट लिस्टेड कंपनियों को रांची में प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया था. कंपनियों से उनकी भविष्य की योजना और प्रशिक्षण दिये जाने के मॉड्यूल के आधार पर अंक भी दिये गये थे. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में सर्वाधिक अंक अर्जित करनेवाली कंपनियों का चयन किया गया है. इन कंपनियों का चयन उनके आवेदन, तकनीकी योग्यता, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के सेक्टर काउंसिल से संबद्धता और वित्तीय तथा अन्य अनुभवों के आधार पर किया गया है.
