एचइसी में होगी तकनीकी कामगारों की बहाली
एचइसी में होगी तकनीकी कामगारों की बहाली रांची : एचइसी में तकनीकी कामगारों की बहाली जल्द शुरू होगी. उक्त बातें हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणासंग्राम ने शनिवार को कर्मचारियों से कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएमडी से बातचीत हुई है. वरीय उप महाप्रबंधक (रिक्रुटमेंट) जी यादव अभी अवकाश पर है. उनके […]
एचइसी में होगी तकनीकी कामगारों की बहाली रांची : एचइसी में तकनीकी कामगारों की बहाली जल्द शुरू होगी. उक्त बातें हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणासंग्राम ने शनिवार को कर्मचारियों से कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएमडी से बातचीत हुई है. वरीय उप महाप्रबंधक (रिक्रुटमेंट) जी यादव अभी अवकाश पर है. उनके आने के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी.