ओके…जनता के आशीर्वाद की जरूरत : आशा
अोके…जनता के आशीर्वाद की जरूरत : आशाफोटो-22 डालपीएच-2मेदिनीनगर. मेदिनीनगर जिला परिषद उतरी क्षेत्र की सदस्य सह जिप सदस्य प्रत्याशी आशा तिवारी ने कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान सिंगरा खुर्द, सिंगरा कला, बाईपास रोड, सुदना, निमियां, सुदना पश्चिमी व पूर्वी पंचायत में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. कहा कि जनता के भरोसे ही […]
अोके…जनता के आशीर्वाद की जरूरत : आशाफोटो-22 डालपीएच-2मेदिनीनगर. मेदिनीनगर जिला परिषद उतरी क्षेत्र की सदस्य सह जिप सदस्य प्रत्याशी आशा तिवारी ने कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान सिंगरा खुर्द, सिंगरा कला, बाईपास रोड, सुदना, निमियां, सुदना पश्चिमी व पूर्वी पंचायत में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. कहा कि जनता के भरोसे ही वह चुनाव मैदान में हैं. पिछले पांच वर्ष में उनके प्रयास से क्षेत्र में विकास का माहौल तैयार हुआ है. जो संसाधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया, उससे क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं. जो कार्य अधूरे हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता के आशीर्वाद की जरूरत है. बैरिया, निमिया, बैंक कॉलोनी क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में सार्थक प्रयास किया है. जिसका लाभ इस क्षेत्र की जनता को मिलेगा. मौके पर राजमणि तिवारी, अनुप तिवारी, प्रभा देवी, सुनिता देवी, कलावती देवी, शकुंतला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
