पीपरा के अन्हारीबाग बूथ पर गड़बड़ी
पीपरा के अन्हारीबाग बूथ पर गड़बड़ी हरिहरगंज(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को पीपरा प्रखंड में मतदान हुआ. इस प्रखंड के पीपरा पंचायत के अन्हारीबाग गांव स्थित बूथ संख्या 47 पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा करने का प्रयास किया. जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो मतपेटी में पानी या रंग डाल दिया. […]
पीपरा के अन्हारीबाग बूथ पर गड़बड़ी हरिहरगंज(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को पीपरा प्रखंड में मतदान हुआ. इस प्रखंड के पीपरा पंचायत के अन्हारीबाग गांव स्थित बूथ संख्या 47 पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा करने का प्रयास किया. जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो मतपेटी में पानी या रंग डाल दिया. इस कारण उस मतदान केंद्र पर मतदान बंद हो गया. सैकड़ों मतदाता मतदान करने के लिए पंक्ति में खड़े थे. निर्वाची पदाधिकारी गिरिवर मिंज ने बताया कि अन्हारीबाग में असामाजिक तत्वों ने जो गड़बड़ी की गयी है, उसकी जानकारी उन्हें भी मिली है. पीठासीन पदाधिकारी द्वारा लिखित रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर कार्रवाई की जायेगी. वैसे उन्होंने बताया कि इस बूथ पर पुनर्मतदान कराया जायेगा.