पूर्वी जिप क्षेत्र का होगा समुचित विकास : सुनीता
पूर्वी जिप क्षेत्र का होगा समुचित विकास : सुनीता22बीएआर3पी पूर्वी जिला परिषद उम्मीदवार सुनिता कुमारी,रामधनी सिंह व अन्यबरवाडीह. बरवाडीह पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र की उम्मीदवार सुनीता कुमारी ने छिपादोहर पंचायत का भ्रमण कर डीजल पंप छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना व छिपादोहर को प्रखंड का दर्जा […]
पूर्वी जिप क्षेत्र का होगा समुचित विकास : सुनीता22बीएआर3पी पूर्वी जिला परिषद उम्मीदवार सुनिता कुमारी,रामधनी सिंह व अन्यबरवाडीह. बरवाडीह पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र की उम्मीदवार सुनीता कुमारी ने छिपादोहर पंचायत का भ्रमण कर डीजल पंप छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना व छिपादोहर को प्रखंड का दर्जा दिलना उनकी प्राथमिकता है. उनके साथ पूर्व मुखिया रामधनी सिंह, मुसाफिर यादव, संजय कुमार सिंहा, मुरारी यादव, निजामुद्दीन अंसारी, भीमानंद गिरी, अमेरिका सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भीम बहादुर थापा समेत कई समर्थक थे.