कौमी एकता के समर्थक थे मौलाना आजाद

मेदिनीनगर : सोमवार को कांग्रेस भवन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने की. श्री शुक्ला ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद महात्मा गांधी के सिद्धांत के सच्चे समर्थक थे. देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 5:17 AM

मेदिनीनगर : सोमवार को कांग्रेस भवन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने की.

श्री शुक्ला ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद महात्मा गांधी के सिद्धांत के सच्चे समर्थक थे. देश में कौमी एकता बरकरार रहे, इसके लिए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किये. आजादी के बाद देश के प्रथम शिक्षा मंत्री बने. शिक्षा के विकास के लिए उन्होंने जो कार्य किया, वह अविस्मरणीय है.

मौलाना अबुल कलाम आजाद के बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर कैसर जावेद, विनोद कुमार तिवारी, अजय तिवारी, बसंत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष गुड्डू खान, शमीम अहमद राइन, जीतेंद्र कमलापुरी, कामेश्वर तिवारी, तपेश्वर प्रसाद, रिजवान खां, इदरीश अंसारी, विद्या सिंह, सच्चिदानंद शुक्ला, राजाराम तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version