नाजिम ने जनसंपर्क कर मांगा वोटा
नाजिम ने जनसंपर्क कर मांगा वोटाबरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद उम्मीदवार नाजिम परवीन ने मोरवाई पंचायत का भ्रमण कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है. भ्रमण में मनान अंसारी, जमील खां, ननका, बलराम सिंह, दुखन सिंह, शिवनंद तिवारी, रवींद्र राम, रणविजय […]
नाजिम ने जनसंपर्क कर मांगा वोटाबरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद उम्मीदवार नाजिम परवीन ने मोरवाई पंचायत का भ्रमण कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है. भ्रमण में मनान अंसारी, जमील खां, ननका, बलराम सिंह, दुखन सिंह, शिवनंद तिवारी, रवींद्र राम, रणविजय सिंह, हाजी मुमताज अली, प्रेम सिंह समेत काफी संख्या में समर्थक शामिल थे.