अच्छी बुनियाद, तो अच्छा निर्माण
सर्वोदय बालिका मध्य विद्यालय में बुनियाद 2013 पर कार्यशाला मेदिनीनगर : बुनियाद 2013 के तहत शहर के नावाटोली स्थित सर्वोदय बालिका मध्य विद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने कहा बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद जब तक मजबूत नहीं होगी, बुनियाद कार्यक्रम अपने उद्देश्य में सफल नहीं होगा. उन्होंने […]
सर्वोदय बालिका मध्य विद्यालय में बुनियाद 2013 पर कार्यशाला
मेदिनीनगर : बुनियाद 2013 के तहत शहर के नावाटोली स्थित सर्वोदय बालिका मध्य विद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने कहा बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद जब तक मजबूत नहीं होगी, बुनियाद कार्यक्रम अपने उद्देश्य में सफल नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि विद्यालय हो या घर, बच्चों की शिक्षा के लिए एक बेहतर माहौल बनाना होगा. विद्यालय में शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को समझें. अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील होना होगा. आरडीडीइ श्री कुमार ने कहा कि बच्चों का बौद्धिक विकास कैसे हो, इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.
सभी का सहयोग अपेक्षित
पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि बुनियाद कार्यक्रम 2013 को एक अभियान के रूप में लेना चाहिए. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. तभी यह सफल होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विद्यालय के साथ घर में शिक्षा के प्रति बेहतर वातावरण बनायें. बच्चों की पढ़ाई के प्रति अभिभावकों में भी रुचि होनी चाहिए. सरकार का प्रयास है कि शिक्षा के मामले में राज्य अग्रणी बने.
इसमें सभी अपनी जवाबदेही समझें. सिर्फ संसाधन व आलोचना से विकास नहीं होता. शिक्षा की नींव को मजबूत किये बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती. डीएसइ शिवेंदू कुमार ने कहा कि बच्चे दक्ष बनें. इसके लिए प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा इस अभियान की सफलता में अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि व समाज के लोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि शिक्षण स्तर कैसे मजबूत बने, इसके प्रति सभी जबावदेह बनें.
उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि शिक्षा के स्तर में तेजी से वृद्धि हो. इस अभियान के लिए प्रचार–प्रसार के माध्यम से जागरूकता लाने की कोशिश की जायेगी. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह, बिरेंद्र कुमार, राजीव रंजन, राजीच चौबे, चंद्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.