बारियातू में 219 प्रत्याशी मैदान में
बारियातू में 219 प्रत्याशी मैदान मेंबारियातू. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. यहां तीसरे चरण में मतदान होना है. विभिन्न पदों के लिए कुल 219 प्रत्याशी मैदान में हैं. नौ पंचायत के लिए मुखिया पद के आठ, 12 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 44, जिला परिषद की एक सीट […]
बारियातू में 219 प्रत्याशी मैदान मेंबारियातू. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. यहां तीसरे चरण में मतदान होना है. विभिन्न पदों के लिए कुल 219 प्रत्याशी मैदान में हैं. नौ पंचायत के लिए मुखिया पद के आठ, 12 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 44, जिला परिषद की एक सीट के लिए चार व 58 वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रखंड में कुल 32546 मतदाता हैं. प्रत्याशी जनसंपर्क कर मतदाताअों से वोट की अपील कर रहे हैं.