ओके…परवेज अंसारी सम्मानित

अोके…परवेज अंसारी सम्मानित राज्यस्तरीय निबंधन प्रतियोगिता में पलामू के सेमरा विद्यालय के परवेज अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाडीसी ने किया सम्मानितफोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. हमारा झारखंड कैसा हो, राज्यस्तरीय निबंधन प्रतियोगिता में पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड के सेमरा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के 10वीं कक्षा के परवेज अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

अोके…परवेज अंसारी सम्मानित राज्यस्तरीय निबंधन प्रतियोगिता में पलामू के सेमरा विद्यालय के परवेज अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाडीसी ने किया सम्मानितफोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. हमारा झारखंड कैसा हो, राज्यस्तरीय निबंधन प्रतियोगिता में पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड के सेमरा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के 10वीं कक्षा के परवेज अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा आयोजित किया गया था. इस सफलता पर पलामू डीसी के श्रीनिवासन ने अपने कक्ष में सोमवार को उक्त छात्र परवेज अंसारी को बुके व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. डीसी श्रीनिवासन ने कहा कि राज्यस्तर पर होने वाले हमारा झारखंड कैसा हो, निबंधन प्रतियोगिता में परवेज अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पलामू जिला का नाम रोशन किया है. इसके लिए जिला प्रशासन बधाई देती है. उन्होंने कहा कि आगे और मेहनत करो, सफलता मिलेेगी. डीसी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व स्कूल के शिक्षक को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि पलामू में सभी क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों की कमी नहीं है. सिर्फ सही तरीके से तरासने की जरूरत है. मौके पर डीइओ रतन कुमार महावर, एडीपीओ मोहम्मद अनवर अली, शिक्षक अली इमाम, बीपीओ रोहित कुमार, सीआरपी जावेद अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version