पंचु……क्षेत्र का समेकित विकास ही लक्ष्य : गुड्डा सिंह
पंचु……क्षेत्र का समेकित विकास ही लक्ष्य : गुड्डा सिंह फोटो 23डालपीएच 17कैप्सन-जिप प्रत्याशी गुडाा सिंह व अन्यमेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने कई गांवों का दौरा किया. कहा कि सभी जाति,धर्म के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. जनता मौका दे, विकास का काम होगा. उन्होंने कहा […]
पंचु……क्षेत्र का समेकित विकास ही लक्ष्य : गुड्डा सिंह फोटो 23डालपीएच 17कैप्सन-जिप प्रत्याशी गुडाा सिंह व अन्यमेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने कई गांवों का दौरा किया. कहा कि सभी जाति,धर्म के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. जनता मौका दे, विकास का काम होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समेकित विकास मेरा लक्ष्य है. गरीबों के मान-सम्मान की रक्षा होगी. जनसमर्थन मिला, तो इलाके का तसवीर बदल देंगे. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव में जनता का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विकास का विजन है, इलाके के विकास के लिए कई योजना है. श्री सिंह ने कहा कि पिता स्वर्गीय हर्षिकेश सिंह ने जनता के लिए संघर्ष किया था. उन्होंने अपने जीवन को राजनीतिक में समर्पित कर दिया. जनता उसका मूल्याकंन जरूर करेंगी. दौरे मे ंउनके साथ नरेंद्र सिंह, मुंद्रिका मांझी,नरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, प्रकाश मांझी, असगर अंसारी, गुंजन सिह, विवेक पांडेय सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.