गुरु नानक जयंती को लेकर शोभायात्रा आज

गुरु नानक जयंती को लेकर शोभायात्रा आज मेदिनीनगर. सिखों के गुरु गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के अवसर पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा कमेटी के प्रधान सरदार कुलदीप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि हर्षोल्लास के साथ गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. मंगलवार की सुबह 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

गुरु नानक जयंती को लेकर शोभायात्रा आज मेदिनीनगर. सिखों के गुरु गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के अवसर पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा कमेटी के प्रधान सरदार कुलदीप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि हर्षोल्लास के साथ गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. मंगलवार की सुबह 11 बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी. बाजा-गाजा व हाथी-घोड़ा के साथ शोभायात्रा निकलेगी. इसके अलावा दशमेश मॉडल स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल जमुने के बच्चे तथा श्री सत्यसांई सेवा समिति व सिख संगत के सदस्य शामिल रहेंगे. शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करेगी. शोभायात्रा में आकर्षण का मुख्य केंद्र अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गदका पार्टी का प्रदर्शन रहेगा. इसके सदस्य शोभायात्रा के दौरान विभिन्न चौक -चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. शोभायात्रा का समापन करीब शाम छह बजे होगा. इसके बाद बेलवाटिका स्थित गुरु द्वारा में दीवान सजाया जायेगा. 25 नवंबर को गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव का मुख्य कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में होगा. दीवान सजाया जायेगा स्थानीय व बाहर से रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया जायेगा. दोपहर दो बजे से लंगर होगी.

Next Article

Exit mobile version