रांची में एक घंटे रहे नीतीश कुमार

रांची में एक घंटे रहे नीतीश कुमारनिजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, सरयू राय ने की मुलाकातवरीय संवाददाता, रांची.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी रांची में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान वे लगभग एक घंटे तक रांची में रहे. श्री कुमार अपने मित्र कौशल किशोर मिश्र के चर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

रांची में एक घंटे रहे नीतीश कुमारनिजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, सरयू राय ने की मुलाकातवरीय संवाददाता, रांची.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी रांची में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान वे लगभग एक घंटे तक रांची में रहे. श्री कुमार अपने मित्र कौशल किशोर मिश्र के चर्च रोड स्थित आवास पर गये. श्री मिश्र के भाई केशरी किशोर मिश्र का निधन हो गया है. उन्होंने उनसे मिल कर शोक प्रकट किया और सांत्वना दी. कौशल किशोर मिश्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. श्री कुमार पहले भी इनके यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची आये थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला दिन के 2.50 बजे चर्च रोड पहुंचा. यहां पर उनसे झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव संजय कुमार, गृह सचिव एनएन पांडेय ने मुलाकात की. शाम करीब चार बजे श्री मिश्र के घर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवाना हुए. पूछे जाने पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. उन्होंने किसी प्रकार के राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत नहीं की. श्री राय ने कहा कि नीतीश कुमार का बड़पन है कि वे अब भी पुरानी मित्रता को निभा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चर्च रोड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दिन के एक बजे से केके मिश्र के आवास पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. नीतीश कुमार के स्वागत को लेकर श्री मिश्र के अावास पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी. कई लोग अपने घर की छतों पर नीतीश कुमार की झलक पाने को लेकर घंटों खड़े रहे.

Next Article

Exit mobile version