सिकल सेल एनीमिया का फंड रिलीज नहीं

सिकल सेल एनीमिया का फंड रिलीज नहींवरीय संवाददाता, रांचीजनजातीय समुदायों में सिकल सेल एनीमिया की पहचान के लिए बजट का प्रावधान तो है, पर अभी तक फंड रिलीज नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार सिकल सेल पहचान का काम चल रहा है, पर इसमें तेजी नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री के बजटीय भाषण के अनुरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

सिकल सेल एनीमिया का फंड रिलीज नहींवरीय संवाददाता, रांचीजनजातीय समुदायों में सिकल सेल एनीमिया की पहचान के लिए बजट का प्रावधान तो है, पर अभी तक फंड रिलीज नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार सिकल सेल पहचान का काम चल रहा है, पर इसमें तेजी नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री के बजटीय भाषण के अनुरूप यह योजना शुरू की गयी है. विभागीय सचिव के विद्यासागर ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए तीन करोड़ के बजट का प्रावधान है़ पैसे देने में कोई परेशानी नहीं है. सिकल सेल एक ऐसी वंशानुगत बीमारी है, जिससे मनुष्य के हिमोग्लोबिन में परिवर्तन होता है. यह बीमारी लाइलाज है. जीवनशैली का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. इसे फैलने से रोका जा सकता है. यह छुआछूत की बीमारी नहीं है. पति-पत्नी दोनों सिकल से पीड़ित हों, तो बच्चे में इसके होने की संभावना बढ़ जाती है. सामाजिक जागरूकता से ऐसी शादी टाल कर इस पर रोकथाम संभव है. जनजातीय समुदाय में ममेरे-फुफेरे व इस तरह की रिश्तेदारी में भी शादियां होती हैं. इससे भी सिकल सेल बीमारी को बढ़ावा मिलता है. इसलिए सिकल सेल प्रभावित बच्चों-नौजवानों की पहचान जरूरी है. इससे प्रभावित लोगों को सफेद कार्ड, इसके लक्षण से प्रभावित लोगों को सफेद व पीला कार्ड तथा सेल से पूरी तरह प्रभावित लोगों को पीला कार्ड निर्गत किया जायेगा. शादी-विवाह के समय इस सूचना के आदान-प्रदान से लोगों में जागरूकता बढ़ानी होगी.

Next Article

Exit mobile version