देवघर को हृदय में शामिल करे केंद्र

देवघर को हृदय में शामिल करे केंद्रकेंद्रीय नगर विकास मंत्री को मुख्यमंत्री ने लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय नगर विकास मंत्री वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर देवघर को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नेशनल हैरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना (हृदय) में शामिल करने का आग्रह किया है. अपने पत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

देवघर को हृदय में शामिल करे केंद्रकेंद्रीय नगर विकास मंत्री को मुख्यमंत्री ने लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय नगर विकास मंत्री वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर देवघर को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नेशनल हैरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना (हृदय) में शामिल करने का आग्रह किया है. अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि देवघर देश के नौ ज्योतिर्लिंगों में शामिल ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाला शहर है. देवघर हर लिहाज से हृदय में शामिल होना चाहिए. मालूम हो कि हृदय के तहत देश भर के ऐतिहासिक महत्व वाले 12 धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है. पड़ोसी राज्य बिहार के गया को भी हृदय में शामिल किया गया है. झारखंड सरकार ने पूर्व में भी केंद्रीय नगर विकास मंत्रालय से देवघर को हृदय में शामिल कर इसके विकास में योगदान देने का आग्रह किया था. हालांकि, केंद्र सरकार ने झारखंड को योजना में शामिल नहीं किया. अम्रुत योजना में चार और शहरों को ले केंद्रकेंद्रीय शहरी विकास मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अम्रुत योजना में झारखंड के चार और शहरों को लेने का आग्रह भी किया है. श्री दास ने जमशेदपुर, मानगो, रामगढ़ और चास को अम्रुत योजना के तहत मदद दी जाने वाली शहरों की सूची में शामिल करने की मांग की है. मालूम हो कि केंद्र सरकार की योजना अम्रुत के तहत 10 लाख से कम आबादी वाले सभी शहरों के विकास के लिये आर्थिक सहयोग किया जाना है. इसके लिये केंद्र सरकार पूरे देश के 500 शहरों की सूची तैयार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version