सीओ ने की प्रचार वाहन की जांच
सीअो ने की प्रचार वाहन की जांच23 डालपीएच-10 वाहन की जांच करते सीअो.बेतला. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राकेश सहाय ने एसडीओ के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी आफताब अंसारी के प्रचार वाहन की जांच की. शिकायत मिली थी कि किसी प्रत्याशी द्वारा धार्मिक कैलेंडर का […]
सीअो ने की प्रचार वाहन की जांच23 डालपीएच-10 वाहन की जांच करते सीअो.बेतला. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राकेश सहाय ने एसडीओ के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी आफताब अंसारी के प्रचार वाहन की जांच की. शिकायत मिली थी कि किसी प्रत्याशी द्वारा धार्मिक कैलेंडर का वितरण किया गया है. जांच के बाद सीओ ने बताया कि छापामारी के दौरान प्रचार वाहन से एक भी कैलेंडर बरामद नहीं किया गया.