श्रम अधीक्षक की मौत, शोक

श्रम अधीक्षक की मौत, शोक 23 लेट 3- अस्पताल पहुंचे उपायुक्त व अधिकारी, 23 लेट- शव के पास पत्नी व बच्चे.चंदवा से मतदान करा कर लौटे थेचिकित्सकों के अनुसार ठंड लगने से हुई मौतलातेहार. श्रम अधीक्षक सुखराम भगत (59 वर्ष) की मौत सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. उनकी मौत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:30 PM

श्रम अधीक्षक की मौत, शोक 23 लेट 3- अस्पताल पहुंचे उपायुक्त व अधिकारी, 23 लेट- शव के पास पत्नी व बच्चे.चंदवा से मतदान करा कर लौटे थेचिकित्सकों के अनुसार ठंड लगने से हुई मौतलातेहार. श्रम अधीक्षक सुखराम भगत (59 वर्ष) की मौत सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. उनकी मौत की खबर पर उपायुक्त बालमुकुंद झा, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु अग्रहरि, डीआरडीए निदेशक संजय भगत व जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र कुमार आदि सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों से जानकारी ली. स्व भगत के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. स्व भगत की पत्नी बसंती देवी ने बताया कि रविवार की शाम वे चंदवा के लोहरी से मतदान संपन्न करा कर आवास पर लौटे. कहा कि काफी ठंड लग रही है. इसके बाद रजाई ओढ़ कर सो गये. सुबह जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सुखराम भगत लोहरदगा जिला के किस्को थाना अंतर्गत टिगरा गांव के रहनेवाले थे. वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटा एवं एक बेटी को छोड़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version