सेवक के रूप में काम करूंगी : सुनीता
सेवक के रूप में काम करूंगी : सुनीता\\\\टं३३ी१त्र/र23 बीएआर 1पी भ्रमण करते जिप प्रत्याशी व पूर्व मुखिया रामधनी सिंहबरवाडीह. बरवाडीह पूर्वी जिला परिषद सीट की उम्मीदवार सुनीता कुमारी ने केड व छिपादोहर पंचायत का भ्रमण कर लोगों से डीजल पंप छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की […]
सेवक के रूप में काम करूंगी : सुनीता\\\\टं३३ी१त्र/र23 बीएआर 1पी भ्रमण करते जिप प्रत्याशी व पूर्व मुखिया रामधनी सिंहबरवाडीह. बरवाडीह पूर्वी जिला परिषद सीट की उम्मीदवार सुनीता कुमारी ने केड व छिपादोहर पंचायत का भ्रमण कर लोगों से डीजल पंप छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज करना व छिपादोहर समेत पूर्वी क्षेत्र के आठों पंचायत की बुनियादी समस्या दूर करना उनकी प्राथमिकता है. भ्रमण में पूर्व मुखिया रामधनी सिंह, भीमानंद गिरि, नागदेव उरांव, पवन कुमार गुप्ता, राजमनि मिस्त्री, चंद्रदेव सिंह, पंचु उरांव, नागेश्वर यादव आदि शामिल थे.