संतोष ने जनसंपर्क अभियान चलाया
संतोष ने जनसंपर्क अभियान चलाया23 बीएआर7 पी भ्रमण करते मुखिया प्रत्याशी संतोष सिंह व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने आदर्शनगर व गढ़वाटांड़ का दौरा कर लोगों से कप प्लेट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निदान, पेयजल, सिंचाई व सड़क की सुविधा […]
संतोष ने जनसंपर्क अभियान चलाया23 बीएआर7 पी भ्रमण करते मुखिया प्रत्याशी संतोष सिंह व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने आदर्शनगर व गढ़वाटांड़ का दौरा कर लोगों से कप प्लेट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निदान, पेयजल, सिंचाई व सड़क की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. दौरे में निरंजन सिंह, शशि कुमार सिंह, मनोज कुमार, नवल प्रसाद समेत कई समर्थक शामिल थे.