प्रस्ताव सीधा वत्ति विभाग को नहीं भेजें : विशेष सचिव
प्रस्ताव सीधा वित्त विभाग को नहीं भेजें : विशेष सचिववरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं समेत अन्य से संबंधित संचिका और प्रस्ताव सीधे वित्त विभाग को नहीं भेजने का निर्देश दिया है. वित्त विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिख कर कहा है कि केंद्र […]
प्रस्ताव सीधा वित्त विभाग को नहीं भेजें : विशेष सचिववरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं समेत अन्य से संबंधित संचिका और प्रस्ताव सीधे वित्त विभाग को नहीं भेजने का निर्देश दिया है. वित्त विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिख कर कहा है कि केंद्र प्रायोजित योजनाएं, अनुदान, पुनर्विनियोग और अन्य से संबंधित संलेख सीधे वित्त विभाग को भेजे जा रहे हैं, जबकि सरकार में यह नियम बनाया गया है कि इस तरह की संचिकाओं को योजना एवं विकास विभाग को भेजा जाये. यह विभाग नेपाल हाउस मंत्रालय में है. योजना एवं विकास विभाग के मार्फत ही संचिका वित्त विभाग को भेजे जाने का प्रावधान है. ऐसे में वित्त विभाग को सीधे संचिका अथवा प्रस्ताव भेजे जाने पर उसे दुबारा योजना एवं विकास विभाग भेजा जाता है. इससे काफी समय लग जाता है और योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी असर पड़ता है.