26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू संसदीय क्षेत्र में 62.08 प्रतिशत मतदान

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 62.74, भवनाथपुर में 62.11, विश्रामपुर में 60.62, हुसैनाबाद में 59.20, छतरपुर में 58.60 एवं हुसैनाबाद विस क्षेत्र में 55.03 प्रतिशत मतदान

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पलामू संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पलामू संसदीय क्षेत्र में 62.08 प्रतिशत मतदान हुआ. सोमवार को इवीएम से वोटिंग से पहले बैलेट पेपर से भी मतदान कराया गया था. इन सभी को जोड़कर 62.8 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होने बताया कि शाम पांच बजे तक जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 62.74, भवनाथपुर में 62.11, विश्रामपुर में 60.62, हुसैनाबाद में 59.20, छतरपुर में 58.60 एवं हुसैनाबाद विस क्षेत्र में 55.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. डीसी ने बताया कि मतदान के दौरान नौ बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसे अविलंब बदल कर वोटिंग शुरू करायी गयी. नौ जगहों पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं 35 जगहों पर वीवीपैट मशीन बदली गयी है. उन्होंने बताया कि चुनाव में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये थे. सुदूरवर्ती इलाके में भी मतदाताओं ने भयमुक्त होकर मतदान किया. पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज डीसी ने बताया कि चुनाव के दौरान पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उंटारी रोड प्रखंड के बूथ संख्या 181 एवं 182 करकट्टा में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इन लोगों ने ग्रामीणों को वोट देने से रोका था और वोट बहिष्कार के लिए प्रेरित किया था. वोट देने से मना करने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था. शहरी क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को जो पर्ची दी जा रही थी, उस पर पार्टी का नारा व चुनाव चिह्न अंकित कर दिया जा रहा था, जो आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है. डीसी ने बताया कि छतरपुर में दो लोगों के बीच व्यक्तिगत कारणों से लड़ाई हुई है. वहां किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. देर रात तक जमा होगी 2206 बूथों की इवीएम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है. मतदान दलों द्वारा मतदान पेटी व इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा है. सोमवार की देर रात तक संसदीय क्षेत्र के 2206 बूथों की इवीएम व मतदान पेटी हर हाल में जमा करा ली जायेगी. वहीं सुदूरवर्ती इलाके के 222 बूथों की इवीएम व मतदान पेटी मंगलवार को स्ट्रांग रूम में जमा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें