पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : आशा
पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : आशा23 बीएआर 5पी भ्रमण करती आशा देवी व अन्य बरवाडीह. मंगरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी आशा देवी ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से टेलीविजन छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके पति ने पंचायत में विकास के कई कार्य कराये हैं. उसे […]
पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : आशा23 बीएआर 5पी भ्रमण करती आशा देवी व अन्य बरवाडीह. मंगरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी आशा देवी ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से टेलीविजन छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके पति ने पंचायत में विकास के कई कार्य कराये हैं. उसे गति देते हुए अधूरे कार्यों को पूरा करना उनका मुख्य उद्देश्य है. मंगरा को आदर्श पंचायत बनाना व बिजली से वंचित गांवों में बिजली पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. जनसंपर्क में बसंत ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, विवेक कुमार, सूर्यदेव सिंह समेत काफी संख्या में समर्थक शामिल थे.