कुचाई : माओवादियों ने फूंके चार वाहन

कुचाई : माओवादियों ने फूंके चार वाहन- डीआइजी व एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा- घटनास्थल पर साटा पोस्टर23 केएसएन 2 : माओवादियों द्वारा फूंके गये चार वाहनसंवाददाता, सरायकेला / कुचाईसरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र में रविवार की रात भाकपा माओवादियों ने चार वाहनों को फूंक दिया. घटना कुचाई थाना से करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:16 PM

कुचाई : माओवादियों ने फूंके चार वाहन- डीआइजी व एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा- घटनास्थल पर साटा पोस्टर23 केएसएन 2 : माओवादियों द्वारा फूंके गये चार वाहनसंवाददाता, सरायकेला / कुचाईसरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र में रविवार की रात भाकपा माओवादियों ने चार वाहनों को फूंक दिया. घटना कुचाई थाना से करीब एक किमी की दूरी पर कुचाई दलभंगा मुख्य रोड के किनारे घटी. जानकारी के अनुसार कोपलांग बड़ाबाबो सड़क निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा कुचाई दलभंगा मुख्य सड़क के किनारे कैंप लगा कर सड़क निर्माण की सामग्री रखी जाती थी और सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को भी पार्क किया जाता था. रविवार की रात करीब आठ- दस की संख्या में आये माओवादियों ने चार वाहनों (एक पानी टैंकर, एक स्वेल कंपेक्टर, एक ज्वाइंडर ग्रेडर व एक ट्रैक्टर) को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर माओवादियों ने पोस्टर साट दिया, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर कर नष्ट कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात सोमवार की सुबह कोल्हान के डीआइजी आरके धान, सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी इंद्रजीत महथा, एसडीपीओ केवी रमण व सीआरपीएफ के अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पंचायत चुनाव में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान क्षेत्र में एलआरपी कर रहे हैं. छापामारी अभियान चल रही है.

Next Article

Exit mobile version