समस्याओं का होगा समाधान : अनिता
समस्याओं का होगा समाधान : अनिता फोटो-23 डालपीएच-28पाटन(पलामू). पाटन पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी अनिता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में उन्होंने करर कला, जंघासी, नौडीहा आदि गांवों में जनसंपर्क कर चुनाव चिह्न कोट छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं से वह पूरी तरह […]
समस्याओं का होगा समाधान : अनिता फोटो-23 डालपीएच-28पाटन(पलामू). पाटन पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी अनिता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में उन्होंने करर कला, जंघासी, नौडीहा आदि गांवों में जनसंपर्क कर चुनाव चिह्न कोट छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं से वह पूरी तरह वाकिफ हैं. पांच वर्ष में इस क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हुआ है. इस कारण समस्याएं बढ़ी हैं. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद समस्याओं का समाधान करेंगी. मौके पर प्रमोद पासवान, उमेश पासवान, अरविंद यादव आदि मौजूद थे.