मुखिया प्रत्याशी ने दौरा किया
मुखिया प्रत्याशी ने दौरा किया कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के गाड़ाखुर्द पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मैत्री देवी ने पंचायत के सभी गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मैत्री देवी अपने पति के साथ पंचायत के नारायणपुर, बनकट, सुंड़ीपुर एवं कशनप पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क किया. उन्होंने नारियल छाप […]
मुखिया प्रत्याशी ने दौरा किया कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के गाड़ाखुर्द पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मैत्री देवी ने पंचायत के सभी गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मैत्री देवी अपने पति के साथ पंचायत के नारायणपुर, बनकट, सुंड़ीपुर एवं कशनप पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क किया. उन्होंने नारियल छाप पर वोट देने की मतदाताओं से अपील की. इस मौके पर रामचंद्र चौधरी, चतुर्गुण मेहता, रघुवीर मेहता, रामाधार साव, बैजनाथ मिस्त्री, बुधन राम, अखिलेश चौधरी, नरेश राम, प्रभात मेहता आदि उपस्थित थे.