मुख्यमंत्री से सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग

मुख्यमंत्री से सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग गढ़वा. किसान मित्र की गढ़वा जिला इकाई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की गयी है. पत्र में कहा गया है कि झारखंड में गढ़वा जिले का भवनाथपुर प्रखंडमें यहां की प्रशासनिक लापरवाही के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:21 PM

मुख्यमंत्री से सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग गढ़वा. किसान मित्र की गढ़वा जिला इकाई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की गयी है. पत्र में कहा गया है कि झारखंड में गढ़वा जिले का भवनाथपुर प्रखंडमें यहां की प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा या छलावा किया गया है. इसके कारण किसानों में किसानों में सरकार के खिलाफ अविश्वास व आक्रोश है. यदि सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी, तो किसान आगे चलकर आंदोलन अथवा आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि 15 दिसंबर तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानी, तो यहां के सभी किसान चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इसके पूर्व इस आशय को लेकर पूरे क्षेत्र में किसानों के बीच हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. मांग करनेवालों में किसान मित्र के अध्यक्ष अनुज कुमार पाठक, अनुमंडल संयोजक राजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव भानु गुप्ता, सुनील कुमार राउत, प्रेम यादव, राजेंद्र यादव, सुनील पासवान, अनुज सिंह, कंचन साव, रमेश राम, दीपक जायसवाल आदि शामिल हैं.