परचा चिपकाया, चुनाव के बहष्किार का फरमान

परचा चिपकाया, चुनाव के बहिष्कार का फरमान24 चांद 1 : चिपकाया गया परचा.बारियातू. नक्सली संगठन भाकपा माअोवादी ने प्रखंड के कई पंचायतों में परचा व पोस्टर चिपका कर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है. पोस्टरबाजी के बाद से ग्रामीण सकते में हैं. वहीं चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी भयभीत हैं. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:15 PM

परचा चिपकाया, चुनाव के बहिष्कार का फरमान24 चांद 1 : चिपकाया गया परचा.बारियातू. नक्सली संगठन भाकपा माअोवादी ने प्रखंड के कई पंचायतों में परचा व पोस्टर चिपका कर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है. पोस्टरबाजी के बाद से ग्रामीण सकते में हैं. वहीं चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी भयभीत हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कई जगहों से पोस्टर व परचा जब्त किया है.

Next Article

Exit mobile version