पंचु…पंसस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

पंचु…पंसस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क फोटो-24 डालपीएच-2कैप्सन-भीम चंद्रवंशीपोलपोल(पलामू). पोलपोल पंचायत के पंसस पद के उम्मीदवार भीम चंद्रवंशी ने पंचायत के कई इलाकों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि पोलपोल पंचायत को विकास के मामले में मॉडल बनाना उनका लक्ष्य होगा. पंचायत का जो वाजिब हक है, उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:15 PM

पंचु…पंसस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क फोटो-24 डालपीएच-2कैप्सन-भीम चंद्रवंशीपोलपोल(पलामू). पोलपोल पंचायत के पंसस पद के उम्मीदवार भीम चंद्रवंशी ने पंचायत के कई इलाकों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि पोलपोल पंचायत को विकास के मामले में मॉडल बनाना उनका लक्ष्य होगा. पंचायत का जो वाजिब हक है, उसे वह दिलायेंगे. दौरे में उनके साथ महेंद्र साव, शिव साव, भगवान साव, मंजु राम सहित कई लोग शामिल थे.