जनसुविधा उपलब्ध करायें : संतोष

जनसुविधा उपलब्ध करायें : संतोष24बीएआर 1 पी भ्रमण करते मुखिया प्रत्याशी संतोष सिंह व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने आदर्शनगर व गढ़वाटांड़ का भ्रमण कर लोगों से कप-प्लेट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की समस्या का निदान करना, पंचायत में पेयजल, सिंचाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:46 PM

जनसुविधा उपलब्ध करायें : संतोष24बीएआर 1 पी भ्रमण करते मुखिया प्रत्याशी संतोष सिंह व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने आदर्शनगर व गढ़वाटांड़ का भ्रमण कर लोगों से कप-प्लेट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की समस्या का निदान करना, पंचायत में पेयजल, सिंचाई, सड़क समेत बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. जनसंपर्कम में निरंजन सिंह, शशि कुमार सिंह, मनोज कुमार, नवल प्रसाद समेत कई समर्थक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version