गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा

गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा हेडिंग… वाहे गुरु जपलो वाहे गुरु…फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरसिखों के गुरु नानक देव की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. इस अवसर पर पिछले कई दिनों से प्रभातफेरी निकाली जा रही थी. प्रभातफेरी का समापन हुआ और मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गयी. गुरुसिंह सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:46 PM

गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा हेडिंग… वाहे गुरु जपलो वाहे गुरु…फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरसिखों के गुरु नानक देव की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. इस अवसर पर पिछले कई दिनों से प्रभातफेरी निकाली जा रही थी. प्रभातफेरी का समापन हुआ और मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गयी. गुरुसिंह सभा कमेटी द्वारा बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकाली गयी, जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस हुआ. शाम में श्री गुरुग्रंथ साहब का दीवान सजाया गया. इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ. सुसज्जित वाहन पर गुरुग्रंथ साहब का दीवान सजाया गया था. बाजे-गाजे व घोड़े के साथ निकली शोभायात्रा में काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल थे. शोभायात्रा में आकर्षण का मुख्य केंद्र दिल्ली से आये गतका पार्टी के खिलाड़ियों का खेल प्रदर्शन रहा. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर इन खिलाड़ियों ने कई तरह के हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन किया. शोभा यात्रा में दशमेष मॉडल स्कूल, जमुने स्थित माता द्रौपदी सिंह नामधारी गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के शिक्षक व बच्चे शामिल थे. इसके अलावा श्री सत्यसाईं सेवा समिति व सिख समाज के लोग शामिल थे. सिख संगत द्वारा गुरुवाणी व सबद गायन प्रस्तुत किया जा रहा था. श्री सत्यसाईं सेवा समिति, नवयुवक संघ, मगधी अग्रवाल युवा मंच, जायंटस ग्रुप ऑफ डालटनगंज के अलावा कई संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. शोभायात्रा में बड़े पंचप्यारे के रूप में सरदार उपेंद्र सिंह, सरदार रविंद्र सिंह, सरदार गुरूदेव सिंह, सरदार उत्तम सिंह, सरदार प्रताप सिंह व छोट पंचप्यारे के रूप में सरदार अमृत सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार शिद्धदत सिंह, सरदार दमनप्रीत, सरदार दर्श सिंह शामिल थे. इसे सफल बनाने में गुरुसिंह सभा कमेटी के प्रधान सरदार कुलदीप सिंह सहित कई लोग शामिल थे.मेमोरियल हॉल में सजेगा दीवानगुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव बुधवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर बेलवाटिका स्थित गुरुतेग बहादूर मेमोरियल हॉल में दिवान सजेगा. गुरु सिंह सभा कमेटी के प्रधान सरदार कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें स्थानीय व बाहर से आये रागीजत्था द्वारा शबद गायन कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. दोपहर दो बजे से लंगर शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version