सेवा का मौका जनता देगी : मीना गुप्ता

सेवा का मौका जनता देगी : मीना गुप्ता फोटो 24डालपीएच 18कैप्सन: मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के झरिवा, गुरहा, कुदागा, गरदा, नेउरा, महुंगावा, झरिवा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि 15 वर्षो तक क्षेत्र के लिए संघर्ष किया हूं. जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:46 PM

सेवा का मौका जनता देगी : मीना गुप्ता फोटो 24डालपीएच 18कैप्सन: मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के झरिवा, गुरहा, कुदागा, गरदा, नेउरा, महुंगावा, झरिवा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि 15 वर्षो तक क्षेत्र के लिए संघर्ष किया हूं. जनता के दु:ख-सुख में साथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता सेवा का मौका जरूर देगी. श्रीमती देवी ने कहा कि जनता सर्वोपरी है. लोकतंत्र में जनता मालिक है. जनता इस बार सोच-समझकर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास अवरुद्ध किया गया है. जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र की उपेक्षा की है. क्षेत्र की जनता जात-पात से ऊपर उठकर साथ देगी. दौरे में उनके साथ मुकेश विश्वकर्मा, बिरेंद्र उरांव, शांति देवी, जितेंद्र उरांव, संतोष कुमार, गोरख प्रजापति, तारा देवी, चंद्रधन राम, अनुप पासवान, नारायण बैठा, हजारी प्रसाद, गणेश प्रसाद, प्रमोद कश्यप, चिंता देवी, कुसुम देवी, दीपो भुइंन, कोशिल्या, रविंद्र भुइयां, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज यादव प्रमोद कश्यप सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version