बढ़ती असहष्णिुता के खिलाफ दो को वामदल करेंगे मार्च
बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ दो को वामदल करेंगे मार्चराजधानी में वामदलों की हुई बैठक, आंदोलन की बनी रणनीतिवरीय संवाददाता, रांची सांप्रदायिक उन्माद और बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ राज्य में वामदल संयुक्त अभियान चलायेंगे़ देशव्यापी अभियान के तहत एक से छह दिसंबर तक कार्यक्रम चलाये जायेंगे़ मंगलवार को वामदलों की बैठक हुई़ बैठक में तय किया […]
बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ दो को वामदल करेंगे मार्चराजधानी में वामदलों की हुई बैठक, आंदोलन की बनी रणनीतिवरीय संवाददाता, रांची सांप्रदायिक उन्माद और बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ राज्य में वामदल संयुक्त अभियान चलायेंगे़ देशव्यापी अभियान के तहत एक से छह दिसंबर तक कार्यक्रम चलाये जायेंगे़ मंगलवार को वामदलों की बैठक हुई़ बैठक में तय किया कि दो दिसंबर को वामदल असहिष्णुता के खिलाफ संयुक्त मार्च निकालेंगे़ माकपा कार्यालय में हुई बैठक में राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी, प्रकाश विप्लव, माले के राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद, भुनेश्वर केवट, भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, अजय कुमार, एसयूसीआइ के राज्य सचिव रॉबिन समाजपति और केया डेय शामिल हुई़ं बैठक में पश्चिम बंगाल में पुलिस द्वारा वामदलों कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा की गयी़