17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास करेंगे : जसीमुदीन

क्षेत्र का विकास करेंगे : जसीमुदीन 24 डालपीएच 20…जनसंपर्क करते जसीमुदीनबेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी जसीमुदीन ने जनसंपर्क अभियान चला कर कटिंग प्लायर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पोखरी के सभी वर्गों का विकास करेंगे. जनसमस्याओं के निदान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उनके साथ […]

क्षेत्र का विकास करेंगे : जसीमुदीन 24 डालपीएच 20…जनसंपर्क करते जसीमुदीनबेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी जसीमुदीन ने जनसंपर्क अभियान चला कर कटिंग प्लायर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पोखरी के सभी वर्गों का विकास करेंगे. जनसमस्याओं के निदान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उनके साथ हाजी मोहम्मद, जियाउदीन, हाफीज हनान, सदर अलीमुदीन, शरीफ मियां, शहाबुदीन मियां, सुलेमान अंसारी आदि थे.ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे: आफताबबेतला. बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी आफताब अंसारी ने जनसंपर्क कर फुलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता मौका देती है, तो पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे. जनसंपर्क में सरवर अंसारी, सिराजुल हक, जियाउदीन अंसारी, करीम अंसारी, अयुब अंसारी, दिलशाद अंसारी, इदरीश अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.अरुण ने मांगा एक अौर मौकाबेतला. बेतला पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी अरुण सिंह ने जनसंपर्क कर टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा है. अरुण ने जनता से पुन: एक मौका देने की अपील की है.पंचायत के विकास के लिए साथ दें : सुशीलाबेतला. बेतला पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी सुशीला देवी ने जनसंपर्क कर कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के समुचित विकास के लिए जनता उनका साथ दे. मौके पर प्रेम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.बेतला को बनायेंगे नंबर वन : लक्ष्मीबेतला. बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद ने जनसंपर्क कर शतरंज बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि जनता मौका देती है, तो बेतला को नंबर वन पंचायत बनायेंगे. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी.विकास की किरण सभी तक पहुंचेगी: अफजल24 डालपीएच-12बेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अफजल अंसारी ने जनसंपर्क कर फुलगोभी छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पोखरी का समुचित विकास ही उनका उद्देश्य है. जनता उन्हें सेवा का एक मौका दे.चुनाव कार्यालय खुलाबेतला. पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी विनोद यादव का चुनाव कार्यालय कुटमू मोड़ पर खुला. उदघाटन अनूप नारायण ने किया. मौके पर प्रत्याशी विनोद यादव ने इलाके के विकास की बात कही. इस दौरान वीरेंद्र सिंह, कन्हाई सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें