मौका दें उम्मीद पर खरी उतरूंगी : ज्ञांती
मौका दें उम्मीद पर खरी उतरूंगी : ज्ञांती फोटो-24 डालपीएच-22कैप्सन-ज्ञांती देवीतरहसी. तरहसी पश्चिमी क्षेत्र के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार ज्ञांती पांडेय ने कहा कि जनता के उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगी. इलाके में विकास की गति तेज कर इस इलाके को विकास के मामले में मॉडल बनायेंगी. श्रीमती पांडेय ने मंगलवार को चुनावी कार्यालय […]
मौका दें उम्मीद पर खरी उतरूंगी : ज्ञांती फोटो-24 डालपीएच-22कैप्सन-ज्ञांती देवीतरहसी. तरहसी पश्चिमी क्षेत्र के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार ज्ञांती पांडेय ने कहा कि जनता के उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगी. इलाके में विकास की गति तेज कर इस इलाके को विकास के मामले में मॉडल बनायेंगी. श्रीमती पांडेय ने मंगलवार को चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि इलाके की सेवा करने की इच्छा है. इसी इच्छा को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. इलाके की जो भी समस्या है, उसे दूर करने के लिए वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगी. इसके अलावा उन्होंने नावाडीह खुर्द, बेदानी, ओझापतरा, उदयपुरा, तरहसी सहित कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर सत्येंद्र पांडेय, अशोक राम, अरुण पांडेय, जहीर मियां सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
