जिपस प्रत्याशी हेमंती ने गांवों का दौरा किया
जिपस प्रत्याशी हेमंती ने गांवों का दौरा कियाबरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद पद की उम्मीदवार हेमंती कुमारी ने मुर्गीडीह, मंगरा, अमडिया, छेंचा, खुरा, डोरामी, केचकी, कुटमू आदि गांव का भ्रमण कर लोगों से गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याअों को दूर करने के लिए वह चुनाव मैदान […]
जिपस प्रत्याशी हेमंती ने गांवों का दौरा कियाबरवाडीह. बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद पद की उम्मीदवार हेमंती कुमारी ने मुर्गीडीह, मंगरा, अमडिया, छेंचा, खुरा, डोरामी, केचकी, कुटमू आदि गांव का भ्रमण कर लोगों से गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याअों को दूर करने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. इसमें जनता का सहयोग चाहिए. भ्रमण में प्रदीप कुमार, दशरथ सिंह, जितेंद्र सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, राहुल कुमार सिंह समेत कई लोग साथ थे.