एनएच 75 का नर्मिाण जल्द पूरा करें : सांसद
एनएच 75 का निर्माण जल्द पूरा करें : सांसदएनएच-75 के निर्माण को लेकर सांसद ने की बैठकडीसी के साथ बैठकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की24जीडब्ल्यूपीएच29-डीसी व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद प्रतिनिधि, गढ़वा. एनएच-75 सड़क निर्माण में हो रही देरी व जिले में संचालित विकास योजनाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार […]
एनएच 75 का निर्माण जल्द पूरा करें : सांसदएनएच-75 के निर्माण को लेकर सांसद ने की बैठकडीसी के साथ बैठकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की24जीडब्ल्यूपीएच29-डीसी व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद प्रतिनिधि, गढ़वा. एनएच-75 सड़क निर्माण में हो रही देरी व जिले में संचालित विकास योजनाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार देर शाम को पलामू के सांसद वीडी राम ने समाहरणालय में उपायुक्त के साथ एक बैठक कर जानकारी ली. विदित हो कि पिछले चार साल से एनएच-75 सड़क निर्माण का कार्य अब तक पूरा नहीं होने के कारण गढ़वा व पलामू की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है. उक्त सड़क निर्माण को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा अबतक नगरऊंटारी से लेकर पड़वा मोड़ तक दर्जनों बार लोगों ने आंदोलन की. लेकिन सड़क निर्माण कार्य के संवेदक पाटिल कंस्ट्रक्शन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. इन्ही सब मसलों को लेकर सांसद ने डीसी व पाटिल कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सांसद ने इस मामले में नाराजगी जताते हुये शीघ्र सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने की जवाबदेही उपायुक्त को दी है. बैठक में जिले में सूखे की स्थिति से निबटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में भी जानकारी ली. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, डीडीसी श्रीराम तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, जवाहर पासवान आदि उपस्थित थे.