बीडीसी प्रत्याशी ने दौरा किया
बीडीसी प्रत्याशी ने दौरा किया डंडई(गढ़वा). डंडई पश्चिमी भाग से बीडीसी प्रत्याशी आनंद प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ बाजार टोला, अकरी टोला, कुम्हार टोला व ठाकुर टोला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने चुनाव चिह्न फूल गोभी छाप में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सेवा करने […]
बीडीसी प्रत्याशी ने दौरा किया डंडई(गढ़वा). डंडई पश्चिमी भाग से बीडीसी प्रत्याशी आनंद प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ बाजार टोला, अकरी टोला, कुम्हार टोला व ठाकुर टोला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने चुनाव चिह्न फूल गोभी छाप में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सेवा करने का अवसर मिला, तो वे पंचायत की समस्याओं को एक-एक कर समाधान करने का प्रयास करेंगे. दौरा में उनके साथ ऊषा देवी, कौशल्या देवी, प्रमिला देवी, लीलावती देवी, प्रमोद सिंह, दिनेश कुमार, विश्वनाथ प्रजापति, सुचिंदर कुमार आदि उपस्थित थे.