सिंचाई की सुविधा दिलाना ही लक्ष्य : ज्वाला

सिंचाई की सुविधा दिलाना ही लक्ष्य : ज्वाला24जीडब्ल्यूपीएच2-समर्थकों के साथ दौरा करते ज्वला प्रसाद केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड से जिप सदस्य प्रत्याशी ज्वाला प्रसाद ने प्रखंड के परसोडीह, बांसडीह, मेरौनी, कुसडीहरा, कधवन, खैरा, बीजडीह, पाचाडुमर, परती आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट मांगते हुए कोट छाप पर वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:48 PM

सिंचाई की सुविधा दिलाना ही लक्ष्य : ज्वाला24जीडब्ल्यूपीएच2-समर्थकों के साथ दौरा करते ज्वला प्रसाद केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड से जिप सदस्य प्रत्याशी ज्वाला प्रसाद ने प्रखंड के परसोडीह, बांसडीह, मेरौनी, कुसडीहरा, कधवन, खैरा, बीजडीह, पाचाडुमर, परती आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट मांगते हुए कोट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके प्रखंड को अबतक उपेक्षित करके रखा गया है. यदि उन्हें मौका मिला, तो वे अपने प्रखंड में विकास करके दिखा देंगे. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली की समस्या गंभीर है. साथ ही सुरक्षा के मामलों में भी उनके प्रखंड में समस्या है. उन्होंने ग्रामीणों से एक बार मौका देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर वे अकाल से पीड़ित किसानों को सोन व पंडा नदी से लिफ्ट ऐरिगेशन लगा कर खेतों में हरियाली लायेंगे. इस मौके पर उनके साथ कई समर्थक भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version