प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज किया
प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज किया बारियातू/हेरहंज. बारियातू प्रखंड की जिपस प्रत्याशी रीना देवी ने समर्थकों के साथ बुधवार को इटके, हेसला, बानालात, रहिया, पिपराडीह, चेडरा, बनवार, सिबला, भांट चतरा, मकरा, राजगुरू, गोनिया समेत कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. लोगों से उनकी समस्या जानी. निदान करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने मतदाताअों से दुबारा भरोसा कायम रखने […]
प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज किया बारियातू/हेरहंज. बारियातू प्रखंड की जिपस प्रत्याशी रीना देवी ने समर्थकों के साथ बुधवार को इटके, हेसला, बानालात, रहिया, पिपराडीह, चेडरा, बनवार, सिबला, भांट चतरा, मकरा, राजगुरू, गोनिया समेत कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. लोगों से उनकी समस्या जानी. निदान करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने मतदाताअों से दुबारा भरोसा कायम रखने की अपील की. जनसंपर्क में हाजी खोबैब, देवानंद प्रसाद, अनिल यादव, उमेश सिंह, विजय भुइयां समेत कई लोग शामिल थे. वहीं हेरहंज पंचायत के पूर्वी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी राजेश्वरी देवी ने समर्थकों के साथ नवादा, घुर्रे, उद, विदीर समेत विभिन्न टोलों में जनसंपर्क किया. लोगों को विकास करने का भरोसा दिलाया. अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इनके अलावे दोनों प्रखंड में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों द्वारा संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है.