पंचु…सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है : मीना
पंचु…सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है : मीना फोटो 25डाल पीएच-14कैप्सन: मीना देवी व उनके समर्थकमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के तलैया, बंभडी, गांधीपुर, सोनपुरवा, ताली, चैनपुर,बंदूआ, महुंगावा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों का अपार समर्थन […]
पंचु…सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है : मीना फोटो 25डाल पीएच-14कैप्सन: मीना देवी व उनके समर्थकमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के तलैया, बंभडी, गांधीपुर, सोनपुरवा, ताली, चैनपुर,बंदूआ, महुंगावा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जन समस्या को लेकर हमेशा संघर्ष किया हूं. जनता जरूर मौका देगी. जनता लोकतंत्र में मालिक है. सही चुनाव जनता के हाथ में है. उन्होंने कहा कि एक बार चुक होने के बाद पांच साल इंतजार करना पड़ता है. इससे क्षेत्र को विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है. इसलिए जनता में सही प्रत्याशी की परख होनी चाहिए. जात-पात से ऊपर उठकर जनता सोचें. दौरेे में उनके साथ गायत्री देवी, दीपो भुइंन, गौरीशंकर प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, अमेरिका मांझी, सीमा देवी, कोशिल्या, रविंद्र भुइंया, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज यादव प्रमोद कश्यप सहित कई लोग शामिल थे.