दो जनवरी को समाप्त हो जायेगा लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय का कार्यकाल
दो जनवरी को समाप्त हो जायेगा लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय का कार्यकाल पांच साल का होता है कार्यकालरांची : राज्य के लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय का कार्यकाल दो जनवरी 2016 को समाप्त हो जायेगा. तीन जनवरी 2011 को उन्होंने लोकायुक्त पद की शपथ ली थी. सेवानिवृत्त जस्टिस लक्ष्मण उरांव के बाद जस्टिस सहाय राज्य के दूसरे लोकायुक्त […]
दो जनवरी को समाप्त हो जायेगा लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय का कार्यकाल पांच साल का होता है कार्यकालरांची : राज्य के लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय का कार्यकाल दो जनवरी 2016 को समाप्त हो जायेगा. तीन जनवरी 2011 को उन्होंने लोकायुक्त पद की शपथ ली थी. सेवानिवृत्त जस्टिस लक्ष्मण उरांव के बाद जस्टिस सहाय राज्य के दूसरे लोकायुक्त हैं. मालूम हो कि लोकायुक्त पद का कार्यकाल पांच वर्षों का होता है. इस पर लोकायुक्त अधिनियम के तहत हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त किया जाता रहा है. तीन जनवरी से रिक्त होनेवाले लोकायुक्त पद पर नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा शीघ्र प्रक्रिया शुरू कर दिये जाने की संभावना है. बताया जाता है कि काफी प्रयास के बावजूद अब तक लोकायुक्त अधिनियम में संशोधन संभव नहीं हो सका है. साथ ही लोकायुक्त को स्वतंत्र जांच एजेंसी भी नहीं मिल पायी है. किसी भी मामले की जांच के लिए लोकायुक्त को राज्य सरकार की एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता है. इस संबंध में विगत दिनों लोकायुक्त जस्टिस सहाय राज्यपाल से भी मिल चुके हैं. उधर, राज्य भर से अक्तूबर माह तक लगभग 400 शिकायतें लोकायुक्त के पास दर्ज करायी गयी है. इस अवधि में लगभग 300 मामलों का निष्पादन भी किया गया. सबसे अधिक मामले सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित आते हैं. लोकायुक्त जस्टिस सहाय द्वारा सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता दी जाती है. इसके बाद शिक्षा विभाग, दाखिल-खारिज, सरकारी सेवकों के भ्रष्ट आचरण, कार्य में लापरवाही बरतने जैसी शिकायतों का स्थान आता है. बरियातू रोड में बन रहा है लोकायुक्त का नया परिसरलोकायुक्त का नया परिसर बरियातू रोड में बन रहा है. इस परिसर में लोकायुक्त का आवास पहले से निर्मित है. चालू वित्तीय वर्ष के दाैरान ही लोकायुक्त जस्टिस सहाय ने करोड़ों की लागतवाली आधुनिक बहुमंजिली इमारत की आधारशिला रखी थी. इस पर तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. लोकायुक्त भवन के निर्माण को लोकायुक्त कार्यालय उपलब्धि के ताैर पर मानता है.