सत्संग से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है
सत्संग से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है25 एचडीएन 01– सत्संग में मौजूद गुरु भाई-बहन.हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में ब्रह्म विद्या विहंगम योग के गुरु भाई-बहनों ने सत्संग का आयोजन किया. शुरुआत सदाफलदेव जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी. इसके बाद स्वर्वेद पाठ, भजन-कीर्तन व […]
सत्संग से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है25 एचडीएन 01– सत्संग में मौजूद गुरु भाई-बहन.हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में ब्रह्म विद्या विहंगम योग के गुरु भाई-बहनों ने सत्संग का आयोजन किया. शुरुआत सदाफलदेव जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी. इसके बाद स्वर्वेद पाठ, भजन-कीर्तन व शांति पाठ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है. सत्संग से ही ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है. मोक्ष की प्राप्ति के लिए एक दिन सबको गुरु की शरण में जाना पड़ता है, तब ही मोक्ष की प्राप्ति होती है. ब्रह्मविद्या विहंगम योग एक ऐसे योग का मार्ग दिखाता है, जिससे लोग सदगुरु के दर्शन करते हैं. सदगुरु कृपा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता. मौके पर उपदेष्टा दशरथ चंद्रवंशी, परामर्शक सीताराम मेहता, आश्रम प्रतिनिधि श्यामा पटवा, सेवा प्रभारी सूचित कुमार, राजीव शर्मा, महिला प्रभारी सुलोचनी देवी, बिंदा देवी, सुशीला देवी, सीमा देवी, रुक्मिणी देवी, चिंता देवी, लक्षमण प्रजापति समेत कई गुरु भाई-बहन उपस्थित थे.