श्रद्धालुओं ने सोन व कोयल में लगायी डुबकी

श्रद्धालुओं ने सोन व कोयल में लगायी डुबकी25 एचडीएन 02– सोन नदी में स्नान करते श्रद्धालु.हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर क्षेत्र के सोन व कोयल नदी के तटवर्ती घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए काफी भीड़ देखी गयी. सुबह चार बजे से ही महिला-पुरुष सोन व कोयल नदी घाट पर स्नान करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:12 PM

श्रद्धालुओं ने सोन व कोयल में लगायी डुबकी25 एचडीएन 02– सोन नदी में स्नान करते श्रद्धालु.हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर क्षेत्र के सोन व कोयल नदी के तटवर्ती घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए काफी भीड़ देखी गयी. सुबह चार बजे से ही महिला-पुरुष सोन व कोयल नदी घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचने लगे थे. स्नान के बाद लोगों ने गंगा मइया को जलाभिषेक किया. स्थानीय शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. दंगवार, देवरी व पंसा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण, मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज शिव मंदिर के अलावा कबरा गांव स्थित सोन नदी के बीचोंबीच स्थित दशशीशा महादेव शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया. दुग्ध स्नान कराया. मंदिरों में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा. हैदरनगर बड़ा शिवाला के अलावा देवीधाम परिसर में भी भक्तों ने माता की पूजा की. मंदिर के पुजारी त्यागी जी महाराज की देखरेख में कई विद्वान सत्यनारायण भगवान की कथा बांचते दिखे.

Next Article

Exit mobile version