सिंधु, प्रणय व प्रणीत मकाउ ओपन के तीसरे दौर में
सिंधु, प्रणय व प्रणीत मकाउ ओपन के तीसरे दौर में एजेंसियां, मकाउपीवी सिंधु सहित भारत के तीन बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 120,000 डॉलर इनामी मकाउ ओपन ग्रांप्री गोल्ड के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी, लेकिन अजय जयराम पुरुष एकल में हार कर बाहर हो गये. पांचवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला एकल में कोरिया […]
सिंधु, प्रणय व प्रणीत मकाउ ओपन के तीसरे दौर में एजेंसियां, मकाउपीवी सिंधु सहित भारत के तीन बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 120,000 डॉलर इनामी मकाउ ओपन ग्रांप्री गोल्ड के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी, लेकिन अजय जयराम पुरुष एकल में हार कर बाहर हो गये. पांचवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला एकल में कोरिया की किम हयो मिन को 21-13, 22-20 से हराया. उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया की लिंडवेनी फानेत्री और चीनी ताइपै की चेंग ची या के बीच होनेवाले मैच के विजेता से होगा. पुरुष एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय ने चीनी ताइपै के लिन चिया सुआन को 21-19, 21-15 से हराया. उन्हें अब गुरुवार को चीन के कियाओ बिन से भिड़ना है. 15वीं वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत ने उज्बेकिस्तान के अर्तयोम सावतयुजिन को 21-11, 21-8 से पराजित किया, लेकिन नौंवी वरीयता प्राप्त जयराम को चीन के लिन गुइपु के हाथों 11-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी. महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी की खराब फॉर्म जारी रही. उन्हें युकी फुकीशिमा और सयाका हिरोता की जापानी जोड़ी के हाथों 16-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.